पिकअप वाहन के चालक का अपहरण कर फिरौती और मारपीट करने मामले में तीन युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों में चंदवा प्रखंड की नाजीर रोशन उपाध्याय पिता पारसनाथ उपाध्याय (जुबली चौक, लातेहार), दीपक कुमार पिता अंजनी सिंह व परितोष सिंह पिता अनुज कुमार सिंह (दोनो बाई पास चौक, लातेहार) शामिल है। दीपक व परितोष दोनों आपस में चचेरा भाई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से चालक को छुड़ा लिया है। वही पिकअप वाहन को भी बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने दी।
क्या है पूरा मामला
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब एक बजे पिकअप वाहन (जेएच01एफएफ 5302) के चालक सफीक अंसारी गढ़वा से (ईख) अनलोड कर लातेहार होते हुए लोहरदगा अपने घर जा रहा था। इसी दौरान जुबली चौक के समीप रोशन उपाध्याय के स्विफ्ट डिजायर कार से ओवरटेक करने के दौरान पिकअप वाहन सट गई। इसके बाद कार सवार तीनों लोग शहर के किनामाड़ के पास ओवरटेकर पिकअप वाहन को रुकवाया और चालक सफीक अंसारी को जबरन अपहरण कर कार में बैठाया और मारपीट करते हुए सतबरवा की ओर ले गए। जबकि उसके पिकअप वाहन को होटवाग के समीप एक पेट्रोल पंप पर लगा दिया।
78 हजार रुपए लूट लिए
अपहरण के बाद चालक के पास से 78 हज़ार रुपये लूट लिया और 25 हज़ार ऑनलाइन ट्रांसफर भी करवाया लिया। इसके बाद तीनों अपहरणकर्ता पिकअप वाहन चालक के परिजनों से 10 से 12 लाख रुपए की फिरौती की भी मांग की गई। इसके बाद चालक के परिजन लातेहार पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस हरकत में आई और इसकी सूचना सतबरवा थाना को दी। सतबरवा पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को एक होटल से गिरफ्तार किया गया। जबकि चालक को उनके चंगुल से मुक्त कराया गया। पिकअप वाहन चालक सफीक अंसारी के फर्दबयान पर लातेहार कांड संख्या105 /24 के तहत अपहरण कर फिरौती मांगने, मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।