गिरिडीह साइबर पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से 2 बाइक, 5 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड बरामद किया है। उक्त कार्रवाई एसपी को मिली प्रतिबिंब पोर्टल पर सूचना के बाद साइबर पुलिस ने की है। बता दें कि एसपी को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि गिरिडीह के गांडेय एवं सरिया थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं। टीम बनाकर की कार्रवाई सूचना के आधार पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। जहां 3 अपराधियों को ठगी करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी गोठ जमीर अंसारी पिता ताबीर अंसारी ग्राम दारमे थाना मधुपुर, जिला-देवघर, बीबी गुप्ता पिता चरण पंडित ग्राम डुमरिया थाना मारगोगुण्डा जिला देवघर व उदय मंडल पिता मनोज मंडल ग्राम रकराकुट्टो थाना गांडेय जिला गिरिडीह शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों को भेजा जेल इस मामले में साइबर थाना में सभी अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे लोगों को वॉट्सऐप पर SBI yono lite.apk का लिंक भेजकर एवं एयरटेल पेमेंट एप के माध्यम से ठगी का काम करते थे। बताया कि बिजली बिल रिचार्ज के माध्यम से साइबर अपराध से अर्जित पैसों को प्रयोग में लाते थे। वहीं अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर आम बैंक धारकों को झांसा में लेकर साइबर ठगी करना और फर्जी सिम एवं खाता उपलब्ध कराते थे।

​