बिहार के मड़वन में बदमाशों ने अनोखी लूट को अंजाम दिया। सलवार कमीज पहनकर आए इन लुटेरों ने एटीएम को गैस कटर से काटा और कैश मशीन लेकर रफूचक्कर हो गए। 23 लाख रुपये की चपत लगने का अनुमान लगाया गया है।