सिमडेगा| अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर रविवार को सिमडेगा में कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग, जिला प्रशासन, एवम जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में सिमडेगा जिला स्तरीय महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के सामने आयोजित किया गया। सिमडेगा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, उपाध्यक्ष बलबीर प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया। जिसमें जिला के कई पहलवानों ने अपने दमखम से लगाकर प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पराजित कर जीत हासिल किया। मृत्युंजय सिंह, संदीप केरकेट्टा, शुभन लकड़ा,अल्बर्ट सोरेंग, साहिल बड़ाईक ,संजय ठाकुर और सरस्वती कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि हिमांशु पंडा,विशाल बड़ाइक, अभिषेक लकड़ा, अनुज तिग्गा ,बलबीर कुमार, और अंशु लकड़ा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।आयोजन में सिमडेगा जिला कुश्ती संघ और जिला खेलकूद विभाग सिमडेगा के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।