गढ़वा|झारखंड ओलंपिक संघ के तत्वावधान में 29 जून तक जिले में कई खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव अलोक मिश्रा ने कहा कि गढ़वा जिला ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित होने वाले इस सप्ताह व्यापी खेल आयोजन के दौरान 23 जून को रामा साहू आउटडोर स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 25 को वॉलीबॉल का प्रदर्शनी मैच का आयोजन होगा। इसके बाद जिले के अलग-अलग क्रीड़ास्थल पर साइकिलिंग, कबड्डी का आयोजन भवनाथपुर में होगा। साथ ही विभिन्न खेलों का आयोजन भी होगा।