रांची | मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि शहरी क्षेत्र की बड़ी सोसाइटी में नए मतदान केंद्र बनाए जा सकते हैं। 1500 से अधिक मतदाताओं वाले और दूरस्थ मतदान केंद्रों को देखते हुए यह निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि ऐसे क्षेत्रों में यदि कोई नए मतदान केंद्र बनाने की जरूरत हो, तो वे लिस्ट बनाकर अपने-अपने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दें। साथ ही, मतदाताओं की शिकायतें भी उपलब्ध कराएं, ताकि उनका समाधान किया जा सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में वोटर लिस्ट के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग की अपील की। कहा- राज्य में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में राजनीतिक दलों से अपेक्षा है कि वे इस काम में सहयोग करें।

​