रांची | झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को सारंडा जंगल में डंप पड़े लौह अयस्क को हटाने से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई। कोर्ट में सशरीर उपस्थित माइंस विभाग के प्रभारी प्रधान सचिव ने बताया कि सारंडा जंगल में बंद पड़ी 16 माइनिंग कंपनियों के लौह अयस्क में से 11 माइनिंग कंपनियों का मामला अलग-अलग कोर्ट में लंबित हैं। पांच माइनिंग कंपनियों के लौह अयस्क हटाने की प्रक्रिया राज्य सरकार की ओर से चल रही है। फाइल विभागीय मंत्री के पास है। मंत्री से अनुमति मिलते ही के लौह अयस्क हटाने के लिए चालान जारी किया जाएगा। अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी। विधायक सरयू राय ने हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की थी।

​