मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का 26 जून को मेमको मोड़ स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम को लेकर वाहनों के रूट में बदलाव किया गया है। 26 जून को कुर्मीडीह चौक से मेमको मोड़ तक नो-इंट्री लगाया है। इस दोनों तरफ से सुबह के 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। इसके अलावा कुर्मीडीह से मेमको मोड़ के रास्ते बरटांड़ बस स्टैंड जाने वाली यात्री बसों का रूट परिवर्तित करते हुए निरंकारी चौक-मेमको मोड़ के रास्ता निर्धारित किया है। यहां की गई है वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था {कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्ति, लाभार्थियों के लिए चार पहिया वाहन/बसों के लिए मेमको मोड़ चेकपोस्ट से गोल बिल्डिंग चेकपोस्ट तक सर्विस लेन में पार्किंग की हुई है व्यवस्था। कुर्मीडीह चौक-मेमको मोड़ के बीच जिनके घर या प्रतिष्ठान हैं, उनके लिए उचित पहचान पत्र व जांच जरूरी। बाहर से धनबाद आने वाली बसों के रूट का हुआ निर्धारण बोकारो से धनबाद आने वाले यात्री बसें कुर्मीडीह चौक से निरंकारी चौक-मेमको मोड़ से बरटांड़ बस स्टैंड तक। सिंदरी-झरिया से आने वाले बसें करकेंद मोड़ से रांची-बोकारो मार्ग पर चलेंगी। तोपचांची की ओर से आने वाले बसें निरंकारी चौक-मेमको मोड़ से बरटांड़ जाएगी। गोविंदपुर की ओर से आने वाले बसें गोल बिल्डिंग-मेमको मोड़ होते हुए बरटांड़ जाएगी।