रांची | जेएन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तहत तीसरे अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। 21 जून से बर्दमान, पश्चिम बंगाल में आयोजित इस टूर्नामेंट में वे झारखंड राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। स्कूल के चेयरमैन जीतेंद्र कुमार सिंह और प्रिंसिपल रंजीता सहाय ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें विजय एवं अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। टीम मैनेजर के रूप में विपुल कुमार गए हैं। वहीं, रेणु और मोनिका टीम की कोच के रूप में स्टूडेंट्स के साथ गई हंै।

​