Parliament Session: बीजेपी सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. लेकिन शपथ लेने के बाद आखिर में उन्होंने जो नारे लगाए, उस पर विपक्षी नेताओं ने भारी हंगामा किया. गंगवार ने अपनी शपथ का समापन जय हिंदू राष्ट्र, जय भारत शब्दों के साथ किया. जिसपर विपक्षी नेताओं ने आपत्ति जताई. विपक्ष ने हिंदू राष्ट्र के नारे को संविधान के खिलाफ बताया.

असदुद्दीन ओवैसी के नारे पर भी बवाल

AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी मंगलवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे नारे लगाए, जिसपर भारी हंगामा हुआ. दरअसल ओवैसी ने शपथ के आखिर में कहा, जय भीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन. जिसका विरोध करते हुए संविधान के खिलाफ बताया गया. इधर बवाल के बाद ओवैसी का बयान भी सामने आया. ओवैसी से जब मीडियाकर्मियों ने उनके नारे के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा, किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा सब आपके सामने है. हमने कहा- ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’. यह कैसे संविधान के खिलाफ है?

Also Read: Paper Leak Case: पेपर लीक में दोषी पाए गए तो उम्रकैद और एक करोड़ का जुर्माना, योगी सरकार ने अध्यादेश को दी मंजूरी

Also Read: Parliament Session: ‘जय भीम…’ लोकसभा में शपथ लेते ओवैसी के नारे पर छिड़ा बवाल

The post Parliament Session: ओवैसी के बाद अब बीजेपी सांसद की शपथ पर बवाल, गंगवार के नारे पर विपक्ष का हंगामा appeared first on Prabhat Khabar.