रांची | मारवाड़ी कॉलेज में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने स्वयं को तत्पश्चात परिवार, मित्रों और समाज को नशा से मुक्त करने का संकल्प लिया। इससे पूर्व नशा मुक्ति पर एनएसएस स्वयंसेवकों तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स का निरीक्षण किया गया। प्रथम तीन में स्थान बनाने के लिए क्रमशः दीपिका कच्छप, नेहा कुमारी और आलोक तिग्गा को पुरस्कृत किया गया।