लोदना क्षेत्र के तिलाबनी बस्ती, डायमंड तिसरा, केला धौड़ा और मल्लाह पट्टी के 5 हजार की आबादी को अब पिट वाटर का पानी रतन क्षेत्रीय प्रबंधन की आेर से आपूर्ति कराई जाएगी। इसको लेकर लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से सर्वे का काम किया गया। सर्वे कार्य होने से ग्रामीणों में खुशी है। सर्वे करने के लिए एंटीएसटी परियोजना से टीम भेजी गई थी। दरअसल लोदना तिलाबनी बस्ती, हुचुकटांड़, केला धौड़ा और मल्लाह पट्टी के ग्रामीणों ने पिट वाटर की मांग को लेकर लोदना क्षेत्र के 9 साइडिंग का काम सोमवार को ठप कर दियाव था। इसके बाद प्रबंधन हुआ और अभियंता हिमांशु कुमार के नेतृत्व में एक टीम तिलाबनी बस्ती भेजी गई थी। फीता से नापी कराई गई। उसी हिसाब से पाइपलाइन बैठाई जाएगी और जलापूर्ति कराई जाएगी। बताते हैं कि जयरामपुर, जीनागोरा, एंटीएसटी, कुजामा और लोदना कोलियरियों के बीच में तिलाबनी, हुचुकटांड़, केला धौडा, मल्लाह पट्टी आदि बसा है। इन क्षेत्रों की आबादी 5000 है। लेकिन वर्षों बाद भी यहां बीसीसीएल की ओर से कोई सुविधा नहीं दी गई थी। ग्रामीणों का आक्रोश आंदोलन के रूप में फूटा। अब लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन पाइप लाइन बिछाकर पानी देने की पहल शुरू की है। सर्वे के दौरान टीम के अलावे ग्रामीणों में सोहन महतो, अखलेश सिंह, मुकेश, अनिल थे।

​