महिला एशिया कप में भारतीय टीम का ही दबदबा देखने को मिला है. अब खेले गए टूर्नामेंट में भारत ने कुल सात बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है. भारत की महिला एशिया कप की सबसे सफल टीम है. साल 2004 में इसकी शुरुआत वनडे फॉर्मेट में की गई थी लेकिन साल 2012 से इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.