अफगानिस्तान की टीम ने इस आईसीसी टी20 विश्व कप में अब तक बेहद शानदार खेल दिखाया है. लीग स्टेज में न्यूजीलैंड और सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर किया. अपने से रैंकिंग में उपर दोनों टीम के खिलाफ जीत की वजह से ही राशिद खान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई. टीम की इस उपलब्धि पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मवलवी आमिर खान भी अपनी खुशी छुपा नहीं पाए.