अफगानिस्तान के गुलबदीन नायब ने टी20 वर्ल्ड कप में समय खराब करने के लिए चोट लगने की जो ‘एक्टिंग’ की और जिसके लिए उन्हें आईसीसी सजा भी दे सकती है, उसे रविचंद्रन अश्विन सही मानते हैं.