टी20 वर्ल्डकप में जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई है.सुपर 8 मैचों में अफगानिस्तान और भारतीय टीम के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.इस लचर प्रदर्शन के बाद कप्तान मिचेल मार्श आलोचकों के निशाने पर हैं.टूर्नामेंट में खराब बैटिंग व फील्डिंग प्रदर्शन के अलावा उनकी कप्तानी को भी हार का जिम्मेदार माना जा रहा है.