आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने मंगलवार को कहा कि पार्टी राज्य के सभी 260 प्रखंडों व 51 नगर इकाइयों में 26 जून से 6 जुलाई तक हल्ला बोल कार्यक्रम करेगी। सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, मानव तस्करी, प्रशासनिक उदासीनता समेत अन्य समस्याओं के खिलाफ नगर आयुक्त और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 30 जून को पूरे राज्य में पार्टी हूल दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से आजसू पार्टी राज्यवासियों की आवाज बनेगी।

​