BERMO
गिरिडीह से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थकों ने गुरूवार को फुसरो में बाइक जुलूस निकाला. जिसका नेतृत्व झामुमो नगर अध्यक्ष दीपक महतो व युवा नेता भोलू खान ने किया. बाइक जुलूस करगली गेट स्थित पार्टी कार्यालय से निकलकर फुसरो बाजार का भ्रमण करते हुए जैनामोड में आयोजित सभा में सभी शामिल हुए. समर्थकों ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्री महतो की जीत गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से सुनिश्चित है. यह जनता ने भी मन बना लिया है. मौके पर अनिल रजवार, महताब खान, मोहशिन रजा, छोटू अंसारी, संतोष साव, मोजाबिर, टिकू महतो, सुरेश राम, कालीचरण टुडू, दीपक गुप्ता, हर्ष कुमार, गोल्डनसिद्धिकी, जितेंद्र नायक, प्रकाश नायक, रोहित महतो, गौतम कुमार आदि मौजूद थे.