BERMO

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद गुरूवार को बेरमो पुलिस ने फुसरो में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च बेरमो थाना से निकलकर बैंक मोड फुसरो, फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ आॅफिस, नया रोड आदि क्षेत्र का भ्रमण किया. बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि बेरमो थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पॉलिंग पार्टी व सुरक्षा जवान पहुंच जायेंगे. जिसकी भी तैयारी पूरी की गयी है. चुनाव में किसी प्रकार के विधि व्यवस्था को बिगाडने वालों पर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा. फ्लैग मार्च थाना के एसआइ, एएसआइ व जवान शामिल थे.