Weather Forecast : बारिश के बाद दिल्ली के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उमस भरी गर्मी झेल रहे दिल्लीवालों को अगले दो-तीन दिन में और राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में दस्तक देगा. अगले दो से तीन दिन के दौरान दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो सकती है. शुक्रवार को यहां का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. नोएडा में भी मौसम का मिजाज बदल चुका है. झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 29 और 30 जून को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather forecast : दिल्ली में भारी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी से आने वाली तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिन तक उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण रविवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है. इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में देखने को मिलेंगी. 29 जून से 2 जुलाई तक राजधानी जयपुर, भरतपुर संभागों के में कहीं-कहीं भारी एवं कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है.
Weather forecast : दिल्ली में भारी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 5
बिहार में मानसून एक्टिव
बिहार में मानसून एक्टिव हो चुका है. राजधानी पटना और वैशाली जिले में मानसून ने गुरुवार को एंट्री ले ली, जिसके बाद बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी. मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में जल्द ही मानसून के विस्तार की संभावना है. विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार के 3 जिलों (किशनगंज, अररिया और कटिहार) में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Read Also : Bihar Weather: बिहार के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को सावधान रहने की सलाह
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को गुमला, लोहरदगा, लातेहार के अलावा पलामू, चतरा, गढ़वा में बारिश की संभावना है. वहीं, शनिवार को राजधानी रांची, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग के साथ-साथ लोहरदगा, लातेहार, चतरा, पलामू, गढ़वा में भारी बारिश हो सकती है.
Weather forecast : दिल्ली में भारी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 6
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
स्काईमेट वेदर के अनुसार, शुक्रवार को केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा के अलावा गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं सिक्किम, असम, मेघालय, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के कुछ हिस्सों भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.
The post Weather Forecast : दिल्ली में भारी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल appeared first on Prabhat Khabar.