जामताड़ा जिले के बिन्दा पाथर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध विदेशी शराब के कारखाने संचालित होने के मामले में जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है।
22 जून को आबकारी विभाग, जिला प्रशासन तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धोबना गांव में चोरी छुपे चल रहे अवैध नकली विदेशी शराब के कारखाने का खुलासा किया था। यहां से करीब 30 लाख रुपये के शराब, शराब बनाने को सामग्री, 3 चार पहिया वाहन बरामद किया गया था। और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक यहां निर्मित शराब की खेप को असली शराब के साथ बाजार मे बेच कर लोगों को चुना लगाया जा रहा था। तथा राजस्व को भी क्षति पहुंचाई जा रही थी।
गुप्त सूचना के आधार पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धोबना में उत्पाद अधीक्षक सौरव तिवारी एवं पुलिस टीम के संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में स्पिरिट, निर्मित शराब, हजारों की संख्या में खाली बॉटल, रैपर सहित अन्य सामग्री बरामद हुआ था।
बरामद सामग्री
14 ड्रम कच्चा स्पिरिट, इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग के करीब 200 कार्टून पैक शराब, हजारों की संख्या में खाली बॉटल, रैपर, शराब औऱ स्पिरिट से भरी 4 सिंटेक्स (बड़ा टंकी), 15 खाली ड्रम बरामद हुए थे।

​