पलामू में एक आठ साल के बच्चे का हत्या उसके चचेरे दादा ने पीटकर कर दिया। जामुन खाने में बच्चों के बीच हुए झगड़ा के बाद गुस्साए चाचा ने मासूम भतीजे की बेरहमी से पिटाई कर दी। ईलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना पांडू थानाक्षेत्र का है। मृत बच्चा अंकित कुमार मेहता लोअर पांडू के रहने वाले सत्येंद्र कुमार मेहता का इकलौता पुत्र था। इस संबंध में बच्चे की मां सुषमा देवी ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है।
गुरुवार की देर शाम अंकित गांव के बच्चों के साथ घर के पास ही लुका – छिपी खेल रहा था। इसी दौरान जामुन के पेड़ पर सभी बच्चे जामुन खाने चले गए। जामुन खाने के दौरान ही मिथिलेश कुमार मेहता के पुत्र प्रिंस कुमार मेहता (6) के साथ अंकित का झगड़ा हो गया। प्रिंस ने अपने घर जाकर अंकित द्वारा पीटे जाने की शिकायत की। इस पर उसके दादा राजेश्वर मेहता डंडा लेकर आए और अंकित को बेरहमी से पीट दिया। इससे अंकित के पेट में गंभीर चोट लग गया। वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। अंकित की मां पास में ही मकई के खेत में थी।
बड़ी गोतनी ने उन्हें अंकित के पिटाई की जानकारी दी। इस बीच गांव वाले भी वहां काफी संख्या में जुट गए थे। जख्मी हालत में अंकित को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर लेकर लोग पहुंचें। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए ईलाज के लिए एमएमसीएच भेज दिया। एमएमसीएच में बच्चे ने इलाज के दौरान रात नौ बजे दम तोड़ दिया।बच्चे की मां का कहना है कि पहले भी गोतिया के लड़ाई में बच्चे को मारने की बात चाचा ससुर राजेश्वर मेहता कहते थे। उन्होंने हत्या की नियत से ही बच्चे को पीटा है। घटना के बाद से राजेश्वर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।