Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने बजट पेश किया है. 2024-25 का यह बजट महिलाओं के अलावा युवाओं और किसान पर खास फोकस है. साथ ही, कई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा सरकार की ओर से की गई है. महाराष्ट्र की शिंदे सरकार की ओर से जो बजट पेश किया गया है, उसमें 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता देने की बात कही गई है. यही नहीं, साल में तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर की भी घोषणा की गई है. बजट में किसान अनुकूल कदम और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए 10,000 रुपये मासिक भत्ता देने जैसे कदम उठाने की बात सरकार की ओर से की गई है.
महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश : उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के बजट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये जनता को झांसा दिया जा रहा है. बजट में समाज के हर वर्ग को कुछ न कुछ देने का दिखावा किया गया है. उन्होंने कहा कि पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता देने संबंधी ‘मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन’ योजना विधानसभा चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश है.
लोकसभा चुनाव के बाद टेंशन में सत्तारूढ़ दल
लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद सत्तारूढ़ दल पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) के अच्छे प्रदर्शन ने शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 13, बीजेपी ने 10, शिवसेना (उद्धव गुट) ने 9, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 7, एनसीपी (एसपी) ने 7, एनसीपी (अजित गुट) ने 1 सीट पर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की.
छत्तीसगढ़ में महिलाओं को दी जाती है सहायता
छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने महिला वोटरों को साधा था. महतारी वंदना योजना के तहत अब राज्य की महिलाओं को 1000 रुपये मासिक सहायता प्रदान की जा रही है. चुनाव पूर्व यह वादा सत्ता से बाहर हो चुकी बीजेपी ने किया था. बीजेपी ने अपनी घोषणाओं के बदौलत प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका था.
The post Maharashtra Election 2024: हर महीने मिलेंगे 1,500 रुपये, महिला वोटरों को साधने की हो चुकी है तैयारी appeared first on Prabhat Khabar.