IND vs SA, बारबाडोस मौसम अपडेट: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें फाइनल के लिए स्टेडियम पहुंच चुकी हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस मैच के लिए मौसम इस समय परफेक्ट है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो मैच तय समय पर शुरू हो सकता है. इस समय बारबाडोस में आसमान साफ है. पिच से कवर हटा दिया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची हैं. फाइनल जीते कोई भी, इतिहास बनना तय है. आज तक कोई भी टीम अजेय रहते हुए टी20 विश्व कप अपने नाम नहीं कर पाई है.