पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से निकलने के बाद पहली बार बिरसा चौक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी मौजूद थीं। माल्यार्पण करने के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए खुद को जेल में रखने को लेकर भी बात की..साथ ही उन्होंने विपक्षियों पर हमला भी किया.