भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस में इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. रोहित ने इसके बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. खिताबी जीत का जश्न रोहित ने अनोखे अंदाज में मनाया. उन्होंने जीत के बाद बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल की पिच की घास का स्वाद भी लिया. साथ ही साथ वह तिरंगे को इस पिच पर गाड़ते हुए नजर आए.