सूर्यकुमार यादव अगर आखिरी ओवर में डेविड मिलकर का करिश्‍माई कैच नहीं पकड़ते तो यह मुकाबला साउथ अफ्रीका की झोली में भी जा सकता था. हार्दिक पंड्या ने मिलर और हेनरिक क्‍लासेन का विकेट अपने नाम किया. नवजोत सिंह सिद्धू ने SKY की जमकर तारीफ की.