झारखंड हाईकोर्ट ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम को कड़ी फटकार लगाई है। ई-रिक्शा और अवैध ऑटो पर लगाम लगाने, ड्रेस कोड लागू करने और रूट पास का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके बाद से ट्रैफिक पुलिस लगातार ई-रिक्शा चालकों को रोककर परमिट सहित अन्य कागजात की जांच कर रही है। नहीं दिखाने पर ई-रिक्शा जब्त किया जा रहा है। इसके विरोध में रांची के ई-रिक्शा चालकों ने आंदोलन करने की रणनीति बनाई है। इसके लिए कुछ चालकों ने संगठन बनाकर आंदोलन करने के लिए सोमवार को मोरहाबादी मैदान में बैठक बुलाई है। इसके लिए चौक-चौराहों पर ई-रिक्शा चालकों को जबरन रोककर 10 से 20 रुपए चंदा की वसूली की गई। जाकिर हुसैन पार्क के पास दर्जनों रिक्शा चालकों से चंदा वसूला गया। विरोध करने वालों के साथ गाली-गलौज की गई। ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि पुलिस-प्रशासन कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में आंदोलन करने का कोई फायदा नहीं होगा। इस पर बैठक बुलाने वाले गुट ने दलील दी कि जोरदार आंदोलन नहीं करने पर पुलिस-प्रशासन का मनोबल बढ़ जाएगा। इसलिए चंदा जरूरी है।