नामकुम|आरागेट बड़काटोली में चीक बड़ाईक समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में चीक बड़ाईक समाज के केंद्रीय अध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाईक मौजूद थे। बैठक में सामाजिक एकता पर चर्चा हुई और साथ में जल्द ही राज्य स्तर पर रांची में सामाजिक सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। प्रभुदयाल ने कहा कि समाज के लोग नशा और जुआ से दूरी बनाएं। दोनों ही खुद का जीवन तो बर्बाद करता है साथ ही परिवार संग आनेवाले पीढ़ियों को भी गर्त में धकेलता है। प्रभुदयाल ने शिक्षा पर भी विशेष बल दिया कहा कि जो पैसा शराब और जुआ में खर्च करते हैं उस पैसे को बच्चों की पढ़ाई में खर्च करें। शिक्षित होने से कई पीढ़ियों की स्थिति में सुधार आएगा। मौके पर महेश्वर बड़ाईक, नारायण बड़ाईक, रामकिशोर बड़ाईक, प्रेमचंद बड़ाईक, अनूप बड़ाईक, दुर्गा बड़ाईक, कुणाल बड़ाईक, लक्ष्मण, सुनियोजित बड़ाईक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।