हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से मां ज्वाला देवी मंदिर की पवित्र ज्योत रविवार को सड़क मार्ग से अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची। यहां भव्य स्वागत किया गया। फूलों से सुसज्जित सवारी पर विराजमान किया गया। मां ज्वाला की ज्योत के साथ सैकड़ों भक्तों ने शोभायात्रा निकाली। यह यात्रा शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, रातू रोड, मेट्रो गली होते हुए रात 9 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंच कर विसर्जित हो गई। शोभायात्रा के आगे श्रद्धालु भगवा पताका लेकर चल रहे थे। बैंड बाजा के साथ श्री दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा, मनोज किंगर, चंदन सिडाना, पवन मनुजा, ज्योति अरोड़ा व धनबाद के प्रसिद्ध भजन गायक विक्की छाबड़ा ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। मंदिर कमेटी ने रास्ते भर श्रद्धालुओं के बीच बुंदिया प्रसाद का वितरण किया। शोभायात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, भाजपा नेता सत्यनारायण सिंह, हरविंदर सिंह बेदी व अशोक यादव भी शामिल हुए। श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के चंद्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा, मनोहर लाल जसूजा, केसर पपनेजा, हरीश अरोड़ा, मनोज किंगर, पप्पू मादन पोतरा, सुनील कटारिया व ज्ञान देव पंडित कांगड़ा जिले से मां ज्वाला जी की ज्योत लेकर सड़क मार्ग से रांची पहुंचे हैं। शोभायात्रा का स्वागत जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। एक से 7 जुलाई तक रोजाना सुबह पांच ब्राह्मणों के द्वारा दुर्गा सप्तमी का 108 मूल पाठ व शाम में जाप किया जाएगा। 5 जुलाई को भजनों का कार्यक्रम होगा और मां का विशाल भंडारा चलाया जाएगा। 6 जुलाई को श्री राधा कृष्ण मंदिर से कलशयात्रा निकाली जाएगी। 7 जुलाई को मां ज्वाला की स्थापना व मां की पूजा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। रात 10 बजे मां भगवती का विशाल जागरण होगा।