रांची | सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था जेसीआई उड़ान द्वारा 19 और 20 जुलाई को स्वर्ण भूमि बैंक्विट हॉल में फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन लगाई जा रही है। इस एग्जीबिशन से होने वाली आय महिलाओं के सशक्तीकरण पर खर्च की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को संस्था की जनसंपर्क अधिकारी श्वेता अग्रवाल ने दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन में रांची के अलावा मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, रानीगंज, जयपुर, सूरत और झारखंड के अलग-अलग जिलों से आने वाली उद्यमी महिलाएं स्टॉल लग रही हैं। फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन की प्रोजेक्ट चेयरमैन कोमल रुंगटा, सुष्मिता सोमानी, विनीता पोद्दार, पूजा केसरी, कीर्ति बुधिया और रश्मि है। एग्जीबिशन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अर्चना मुरारका और अ​िनता अग्रवाल है।

​