रांची| योगिनी एकादशी पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में अखंड ज्योत के साथ श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव शुरू हुआ। पंजाब से आए विजय महाराज ने पवन ज्योत प्रज्वलित की। श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव के अवसर पर खाटू नरेश का भव्य शृंगार किया गया। इधर, अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर और श्री राधा वल्लभ मंदिर में योगिनी एकादशी मनाई गई। श्री राधा वल्लभ मंदिर में मुख्य यजमान संजय सुरेका ने सपरिवार बाबा श्याम के ज्योत को प्रज्वलित किया।