भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीते हुए तीन दिन से ज्यादा हो चुके हैं. अपनों से मिलने को बेकरार हमारे चैंपियन 80 से ज्यादा घंटे एक होटल में बिता चुके हैं. स्वागत में पलकपांवड़े बिछाए फैंस की आंखें भी पथराने लगी हैं. पर बारबाडोस का तूफान है कि मानता नहीं…