National highway: मॉनसून के दौरान सड़कों पर पानी जमा होने की समस्या कोई नयी नहीं है. इस समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देश में बाढ़ से निपटने और आपातकालीन सेवा मुहैया कराने के लिए कई कदम उठाए हैं. पहाड़ी और अन्य क्षेत्रों में मॉनसून के दौरान होने वाली परेशानी से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बाढ़, भूस्खलन जैसे हालात से निपटने का रोडमैप तैयार किया है. इस रोडमैप के तहत आपातकाल के दौरान मानव संसाधन और मशीनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आपदा से तय समय में निपटने के लिए उपलब्ध मशीनों के उपलब्धता की मैपिंग करेगा. ताकि जरूरत पड़ने पर कम समय में मशीनों को तैनात किया जा सके. राष्ट्रीय राजमार्ग पर मॉनसून के दौरान पानी जमा होने की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राज्यों के सिंचाई विभाग के साथ मिलकर ऐसे जगहों की पहचान करने में जुटा है, जहां पानी जमा हो सकता है. संयुक्त अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी जमा नहीं हो सके, इसके लिए निकास की उचित व्यवस्था की जा रही है. हाल में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे पर इसे लेकर विशेष अभियान चलाया गया है. शहरी क्षेत्रों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी जमा नहीं हो इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पंपिंग की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही आधुनिक तकनीक, एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और यात्रियों द्वारा शिकायत के लिए राजमार्ग यात्रा एप से मिली जानकारी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन वाले इलाकों में विशेष आपातकालीन टीम की व्यवस्था की गयी है. इस टीम के पास हर जरूरी संसाधन मुहैया कराया गया है और यह स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी. 
 

The post National highway: पर जलभराव से निपटने के लिए की गयी है पुख्ता तैयारी appeared first on Prabhat Khabar.