गिरिडीह के खुखरा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। मामले में थाना प्रभारी निरंजन कश्यप ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपने घर में छिपाकर रखा है। सूचना के आधार पर मामले की सत्यापन के बाद खुखरा थाना इलाके के तुईयो में सिराज अंसारी उर्फ मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी के घर में छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान आसपास तलाशी लिए जाने पर घर के पीछे झाड़ी से 1 पीस स्विच, आंइडियल पावर 90 लिखा हुआ प्लास्टिक पैकेट में एक्सप्लोसिव क्लास 266 हल्का नारंगी कलर का, काला लटाई में लाल रंग का तार जैसा जिसके अंदर सफेद पाउडर जैसा कोरटेक्स तार करीब 70 मीटर, डेटोनेटर लाल सिल्वर रंग का 6 पिस, लोहा का तार लकड़ी में लपेटा हुआ दो बंडल, लाल काला रंग का आईटल कंपनी का मोबाइल, रेंच 1 पीस, नोटबुक 1 पीस बरामद किया है। मामले में पुलिस ने अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस के पूछताछ में सिराजुद्दीन अंसारी ने बताया है कि वह अपने घर के पास कुआं खोद रहा है जिसके अंदर पत्थर निकल जाने के कारण ब्लास्ट करने हेतु वह दो व्यक्ति के साथ विस्फोटक सामान मंगाया था।

​