जमशेदपुर शहर में एक बार फिर गहने साफ कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। ताजा मामला सोनारी थाना थाना क्षेत्र का है जहां परदेसी पड़ा निवासी बीजेपी युवा मोर्चा के सोनारी मंडल अध्यक्ष राहुल तिवारी के घर पर घुसकर ठगों ने गहने साफ करने के बहाने उनकी मां पुष्पा तिवारी से गहनों की ठगी कर ली। इसको लेकर सोनारी थाना में भी शिकायत की गई पर पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। ठगों ने आस–पास के घरों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। ठगों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दो की संख्या में आए थे ठग पुष्पा तिवारी ने बताया कि दोपहर दो बजे वह घर पर थी। तभी घर की सीढ़ी के पास एक व्यक्ति आ गया. वह जबरदस्ती घर के अंदर आकर बैठ गया और गहने साफ करने वाले पाउडर के बारे में बताने लगा। मना करने पर वह जबरदस्ती करने लगा और घर से कांसा का लोटा मंगाया और उसे साफ करके दिखाने लगा। इसी बीच उसने बहु रेखा के गले में सोने की चेन देख ली और उसे उतारने को कहा ताकि वह चेन को साफ कर देखा सके। बहु ने चेन उतारने से मना किया और ठग ने अपने पास से एक पाउडर निकाला और उसे बहु के गले में पहले चेन पर लगा दिया। इससे बहु हिप्नोटाइज हो गई और खुद से चेन निकालकर ठग को दे दिया। साफ करने के बहाने ले उड़े गहने ठगों ने गहने साफ करने के बहाने उसे एक पानी की मिश्रण में डाला और फिर निकालकर पाउडर से भरे एक पैकेट में डाल दिया। इसी बीच उसने चेन को प्लास्टिक के पैकेट ने निकाल लिया और बाहर जाने लगा। बहु ने उसे पकड़ने की भी कोशिश की पर बाहर खड़ा उसका एक और साथी पहले से ही बाइक चालू कर खड़ा था जिसमे बैठकर दोनो फरार हो गए। पुष्पा ने बताया कि दोनो ने आस पास के घरों में भी घुसकर ठगी का प्रयास किया था।