Weather Report: असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 11 जानवर बाढ़ के पानी में डूब गए जबकि 65 अन्य जानवरों को सुरक्षित बचा लिया गया. बाढ़ के पानी में डूबने वाले जानवरों में अधिकतर हॉग डियर हैं. हॉग डियर, हिरण की एक दुर्लभ प्रजाति हैं.
झारखंड में अगले तीन से चार दिन बारिश की संभावना
झारखंड में अगले तीन से चार दिन पूरे राज्य में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. राज्य के सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है.
बारिश होने से दिल्लीवासियों को मिली उमस से राहत
दिल्ली में बुधवार दोपहर बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया है एवं यातायात अवरुद्ध हो गयी. दिल्ली कुछ दिनों से अत्यधिक उमस की चपेट में थी. आईएमडी ने फिलहाल दिल्ली में भारी वर्षा होने की चेतावनी नहीं है. विभाग ने सामान्यतः आसमान में बादल छाए रहने तथा गरज के साथ बौछारें एवं हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है.
राजस्थान में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के कुछ भागों में अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, आगामी दो-तीन दिन में जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
The post Weather Report: असम में बाढ़, झारखंड, दिल्ली, राजस्थान सहित इन राज्यों में अगले कुछ दिन बारिश की संभावना appeared first on Prabhat Khabar.