PM Modi Russia Visit: अपने तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी जल्द ही रूस का दौरा करने वाले हैं. इसके साथ-साथ पीएम मोदी आस्ट्रिया की भी आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी 8 और 10 जुलाई के बीच रूस और आस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22 वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने मास्को जाएंगे.
कई मुद्दों पर करेंगे पुतिन से बातचीत
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी अपने रूस दौरे में राष्ट्रपति पुतिन के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों की पीएम मोदी समीक्षा भी करेंगे. साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार जाहिर करेंगे. रूस में पुतिन से मुलाकात के बाद रधानमंत्री मोदी 9 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे. बता दें, 40 सालों से ज्यादा समय के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह यह पहली ऑस्ट्रिया यात्रा होगी.
रूस और ऑस्ट्रिया में भारतीय मूल के लोगों से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रूस और आस्ट्रिया दौरे के दौरान भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी के ऑस्ट्रिया दौरे के दौरान वो ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से भी मिलेंगे. इस दौरान पीएम मोदी भारत ऑस्ट्रिया के व्यापारिक रिश्तों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी वहीं रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी है युद्ध
बता दें, पीएम मोदी रूस की यात्रा ऐसे समय में कर रहे हैं जब यूक्रेन के साथ रूस का जोरदार युद्ध चल रहा है. बीते दो सालों से रूस और यूक्रेन में जंग छिड़ी है. रूस लगातार यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला कर रहा है वहीं यूक्रेन भी रूसी सेना को निशाना बना रहा है. भारत समेत दुनिया के कई देश दोनों देशों के बीच जारी युद्ध को रोकने की कोशिश में जुटे हैं. फरवरी 2022 में रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से यह पीएम मोदी की पहली रूस यात्रा है.
The post PM Modi Russia Visit: यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच पीएम मोदी जाएंगे रूस, आस्ट्रिया का भी करेंगे दौरा, यहां देखें शेड्यूल appeared first on Prabhat Khabar.