LK Advani: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी को गुरुवार (4 July 2024) शाम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल एलके आडवाणी के स्वास्थ्य में सुधार है. इससे कुछ दिन पहले एलके आडवाणी को एम्स में भर्ती कराया गया था. हालांकि उन्हें एम्स में एक रात रखने के बाद छुट्टी दे दी गई थी.
बुधवार को अपोलो अस्पताल में हुए थे भर्ती
बता दें, लाल कृष्ण आडवाणी बुधवार को रात करीब नौ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत स्थिर बनी रही. आडवाणी को न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों के ग्रुप की निगरानी में रखा गया था. उनके साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी थीं. गुरुवार यानी आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
डॉ सूरी की निगरानी में हो रहा था इलाज
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एलके आडवाणी को बुधवार रात 9 बजे डॉ विनीत सूरी की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
26 जून को एम्स में हुए थे भर्ती
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को इससे पहले 26 जून को एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देर रात करीब 11 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पुराने निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. एम्स में मूत्रविज्ञान, हृदय रोग विज्ञान और जेरिएट्रिक मेडिसिन सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने जांच की थी. इसके बाद गुरुवार को उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई.
आडवाणी को मिला है भारत रत्न
बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को हाल में ही भारत रत्न से नवाजा गया है. इसी साल 31 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में अपने आवास पर पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिया. यह देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. बता दे, लालकृष्ण आडवाणी ने 1998 से 2004 तक गृह मंत्री और 2002 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में डिप्टी पीएम रहे थे.
The post LK Advani: लालकृष्ण आडवाणी को मिली अस्पताल से छुट्टी, अपोलो में थे भर्ती appeared first on Prabhat Khabar.