बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जारंगडीह दुर्गा मंदिर मे आज 10 अक्टूबर गुरुवार को मां दुर्गा की
भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि थे परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ आज सप्तमी पूजा में सुबह मां के दरबार से दामोदर घाट तक कलश यात्रा निकाली गई इसमें सचिन सौरव दुबे,जोगेंद्र सोनार, प्रकाश गुप्ता,धीरज बरनवाल, इसके अलावा काफी संख्या में महिला,पुरुष,युवक,युवतियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिए और बंगाल से आए आचार्य श्यामा प्रसाद मुखोपाध्याय पंडित जी के द्वारा विधि विधान से मंत्रोउच्चारण व् पूजन कर कलश में जल भरवाया गया और पूजा अर्चना किया गया कलश में जल लेकर सभी श्रद्धालुओं ने दामोदर घाट से वापस मां के दरबार तक आए और पूजा अर्चना भी किया बतादूं कि दुर्गा पूजा में मेले भी लगाया जाता है जिसमें नाव झूला बच्चों का खिलौना का दुकान भी लगाया गया है जो यहां पर काफी दूर-दूर से लोग मां के दरबार घूमने आते हैं और काफी भक्तों व् श्रद्धालुओं का भीड़ भी देखा जाता है मिली जानकारी के अनुसार सचिव सौरव दुबे ने कहा की यहाँ पर दुर्गा पूजा 1972 से मनाया जा रहा है जो आचार्य तुलसी चरण मुखोपाध्याय ने पूजा को शुरूआत किया गया था जो 1989 में स्वर्गवास हो गया उसके बाद से 2000 से आचार्य श्यामा प्रसाद मुखोपाध्याय के द्वारा दुर्गा पूजा में मंत्रोउच्चारण कर पूजन कर रहे हैं कहां यह पूजा सीसीएल प्रबंधन द्वारा किया जाता है वही जोगेन्दर सोनार ने कहा दुर्गा पूजा जारंगडीह के इतिहास में पूरा बोकारो जिला में सबसे अच्छा मनाया जाता है विधिवत पूर्वक आज 70 वर्षों से यह पूजा मनाई जा रही है जब से हम इस पूजा में जुड़े हैं तब से हमने यह देखा है कि यहां के लोग तथा आसपास के लोग वो श्रद्धा भाव,भक्ति भाव से हमारे प्रांगण में आते हैं और पूजा पाठ करते हैं और कमेटी के सदस्यों द्वारा भोग की भी व्यवस्था रखे गए हैं जो सभी श्रद्धालुओं भक्तों जनों ने मां का भोग लेते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं मौके पर थे आचार्य श्यामा प्रसाद मुखोपाध्याय,आशीष भट्टाचार्य, सचिव सौरव दुबे,जोगेन्दर सोनार,बसंत ओझा,धीरज बरनवाल,अनुज बरनवाल, नेमचंद मंडल, प्रकाश गुप्ता,पिंटू, अमन कुमार,सीमा बरनवाल,अंशु कुमारी,खुशबू गुप्ता,मंजू गुप्ता,बबीता गुप्ता,गुड़िया देवी, पार्वती देवी,पूनम देवी,आरती देवी,कमानता देवी, हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित है