दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार अंतिम तिथि है। अंतिम चरण के तहत 38 सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। सोमवार को इन सीटों के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जाने की तैयारी है। दूसरे चरण के लिए अबतक 93 नामांकन हुए हैं। सोमवार को 200 से अधिक उम्मीदवारों द्वारा निर्वाची अधिकारी के नामांकन पर्चा दाखिल किए जाने की संभावना है। ये बड़े नेता करेंगे नामांकन
भाजपा के बाबूलाल मरांडी, झामुमो की लुईस मरांडी, मंत्री बेबी देवी, कांग्रेस के प्रदीप यादव, भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह भी सोमवार को ही अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। प्रथम चरण के 43 विधानसभा सीटों के लिए 805 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। सोमवार को इसकी स्क्रूटनी होगी। सोमवार को नामांकन के साथ ही बड़े नेताओं की जनसभा भी होगी। शिवराज सिंह चौहान,चंपाई सोरेन, निशिकांत दुबे, कल्पना सोरेन, तेजस्वी यादव, कल्पना सोरेन, जयप्रकाश यादव की चुनावी सभाएं भी होगी। सीएम हेमंत सोरेन की गोड्डा और देवघर में चुनावी सभा होगी।