सूर्यकुमार यादव की आसमानी छक्के को देखकर विराट कोहली ने भी अपना सिर पकड़ लिया. सूर्या ने तूफानी गेंदबाज फजहलक फारूकी की गेंद पर यह छक्का जड़ा. उन्होंने इस छक्के के बाद चौका जड़कर इस विश्व कप में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया.