राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के अगले दिन यानी शुक्रवार (21 जून 2024) को अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल से घर लाने की तैयारी है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज सबसे पहले अपने आवास से जलमंत्री आतिशी के साथ सुबह करीब 10:45 बजे राजघाट जाएंगीं. इस दौरान पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद रहेंगे.
इसके बाद सुनीता केजरीवाल पानी को लेकर अनशन कर रहीं मंत्री आतिशी के साथ अनशन स्थल पर जाएंगी. यहां कुछ समय रुकने के बाद सुनीता केजरीवाल अपने आवास पर लौटेंगीं और फिर वहां से बाकी सभी नेता तिहाड़ जेल जाएंगे. शाम करीब 4 बजे सुनीता केजरीवाल भी तिहाड़ जेल पहुंचेंगी.