बोकारो जिला में विभिन्न स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस क्रम में अधिकारियों व नेताओं, विभिन्न विद्यालय व संस्था कई सामाजिक संगठन सहित आम जनता ने जगह-जगह योग किया दर्जनों स्थान पर योग शिविर का आयोजन किया गया इसी क्रम में भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह की ओर से फुसरो नगर परिषद के सुभाष नगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर योग गुरू पंकज मिश्रा एवं लवली थापा ने सैकड़ों लोगों को योग कराया । प्रकाश सिंह ने कहा कि आज के दौड़ भाग की ज़िंदगी में योग का महत्व और भी बढ़ता जा रहा है और खुद को निरोग रखने के लिए योग सबसे बड़ा माध्यम है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन वर्मा , श्रमिक नेता विकास सिंह, कुंजबिहारी, आरएस तिवारी , उज्जवल मुखर्जी, अनुसूचित जाती मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चंदन राम, ज़िला मंत्री रामु तांती , अनिल गुप्ता, मनोज कुमार, पुष्पा देवी, अनीता देवी , गीता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें ।

​