धनबाद शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलीपाड़ा में शुक्रवार की अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लॉ कॉलेज के समीप फुटबॉल ग्राउंड में एक युवक जख्मी हालत में पाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सदर पुलिस को दिया। सदर पुलिस ने आनन-फानन में घायल को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं युवक के गले में गोली लगने का निशान है। मृतक अपनी मां के साथ स्टील गेट के वास्तु विहार में किराए के मकान पर रहता था। जबकि उसके पिता मनाइटार्ड के झारखंड ऑफिस के समीप रहते हैं। वहीं परिजनों ने प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का आशंका जताई है । घटनास्थल के पास एक स्कूटी, दो हेलमेट पाए गए हैं। मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली। मृतक के पिता सब्जी विक्रेता है। मृतक का नाम अमरदीप भगत बताया जा रहा है ।