पश्चिमी सिंहभूम में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले भर में तमाम स्थानों पर योगाभ्यास का आयोजन हुआ। जहां चाईबासा पुलिस लाइन में उपायुक्त एवं एसपी सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी ने जवानों के संग योगासन किया। वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने अपने कर्मचारियों के संग ऑफिसर्स क्लब में योगाभ्यास किया, तो वही चक्रधरपुर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा पोहाहाट स्टेडियम में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के अलावा आम नागरिक भी शामिल रहे। योगासन के दौरान विभिन्न आसनों का योग प्रशिक्षण के द्वारा लोगों एवं बच्चों को योगासन का अभ्यास कराया।