World News in Hindi: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में सड़क से गुजर रही स्कूल बस के सामने जैसे ही पुलिस आई, ड्राइवर घबरा गया. गाड़ी रोकने के बाद जब पुलिस बस के अंदर गई तो उनके होश उड़ गए. उसे अंदर मुर्गियां, बत्तख और कुत्ते थे, जबकि ट्रेलर में एक टट्टू और बैल था. दावा किया गया है कि दूसरे राज्यों में ले जाकर इन जानवरों का यौन शोषण किया जाता है.