साहिबगंज जिले में एक युवक की उस वक्त मौत हो गई, जब उसने रील बनाने के लिए 40 फीट ऊंचे पहाड़ से छलांग लगा दी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

झारखंड में रील बनाने की चाहत में पहाड़ से एक बंद पड़े खदान के गड्ढे मे भरे पानी में छलांग लगाने वाले एक युवक की मौत हो गई. मामला साहिबगंज जिले का है. बताया जा रहा है कि जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत करम पहाड़ स्थित बंद खदान में 18 वर्षीय युवक मोहम्मद तौसीफ सोमवार की शाम को तालाब में डूब गया. उसे स्थानीय गोताखोरों की मदद से तकरीबन छह घंटे के बाद रात को बाहर निकाला गया.

लोगों ने आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, युवक का शव पानी से मिलने की खबर जैसे ही मोहल्लेवालों को मिली उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. चीख-पुकार सदर अस्पताल परिसर में गूंजने लगी. मंगलवार सुबह सदर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने युवक के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत जिरवाबाड़ी पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.