चित्तरंजन रेलवे इंजन कारखाने के ईआरएस सेक्शन में शनिवार दोपहर हाई टेंशन ट्रांसफॉर्मर ऑइल बदलने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इस दौरान ट्रांसफॉर्मर अचानक ब्लास्ट हुआ। जिससे छिटके तेल की चपेट में आने से काम कर रहे 5 मजदूर झुलस गए है। घायलों में तीन चिरेका कर्मी व दो ठेका कर्मी शामिल घायलों में तीन चिरेका कर्मी असीम सिन्हा, चिन्मय कैंटी, तापस टिकेदार, तथा दो ठेका कर्मी कुल्टी के नंद किशोर रजक एवं रासबिहारी कर्मकार शामिल है। घायलों को कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कर्मचारी तथा अधिकारी घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंचे।
भविष्य में घटना न हो इस पर कार्रवाई होगी-जीएम
चिरेका जीएम हितेंद्र मल्होत्रा ने कहा की पहली प्राथमिकता है कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज हो। घटनास्थल पर मुख्य विद्युत अभियंता को जांच के लिए भेज दिया गया है। घटना कैसे और क्यों घटी इसकी जांच की जा रही है। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसपर कार्रवाई की जा रही है।
सुरक्षा मानकों का नही रखा गया ध्यान-एनएफआईआर
एनएफआईआर नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रोडक्शन टारगेट को पूरा करने के लिए सुरक्षा मानकों का ध्यान नही रखा जा रहा है इसलिए ऐसी दुर्घटनाएं हो रही है जिसमे हमारे मजदूर झुलस रहे है।