साहिबगंज में शनिवार सुबह लगभग 8 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज मुस्लिम टोला के निकट गंगा घाट जाने वाले रास्ता से कुछ दूरी पर बीच खेत में एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, देखने से पता चलता है कि महिला की हत्या पत्थर से कुच कर किया गया है। क्या कहते हैं ग्रामीण ग्रामीण बताते हैं कि सुबह महिला लोग घास फूस लाने के लिए निकली थी तो बीच खेत में एक महिला का शव देखा ,इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह को सूचना दिया गया । थाना प्रभारी शशि सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिऐ भेजवाया । महिला की पहचान रुकैया खातून के रूप में की गई है, जो नगर थाना क्षेत्र के हबीबपुर के मदरसा गली की रहने वाली बताई जा रही है।
महिला साहिबगंज की रहने वाली है सवाल है कि नगर थाना क्षेत्र से लगभग 8 किलो मी दूर महादेवगंज दियारा इलाके में उनकी शव मिलने की वजह क्या है ।क्या वजह रही होगी कि महिला साहिबगंज से इस खेत में आई कैसे । उपरोक्त प्रश्नों का जवाब पुलिस ढूंढ रही है । हालाकि घटना स्थल से पुलीस को पत्थर चप्पल और कई सामन मिला है। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार कुशवाहा कहना है इस घटना के पिछे जो भी लोग शामिल है उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायगा। पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। एक फोन आने के बाद निकली परिजनों ने एक संदिग्ध महिला पर संलिप्तता का महिला रुकैया खातून की बहन फिरोजा खातून ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक महिला का फोन रुकैया के पास आया था। फोन आने के बाद रुकैया शुक्रवार की शाम बाजार जाने की बात कह कर घर से निकली थी। देर रात जब 11:00 बजे तक रुकैया घर नहीं आई तो वे लोग खोजबीन शुरू किया।
सुबह महादेवगंज में एक युवती का सब मिलने का सूचना मिला जिसके बाद पहचान के लिए हुए लोग गए तो देखा कि उसकी बहन रुकैया का यह शव है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी है उन्हें शक है कि जिस महिला ने रुकैया को फोन किया था हत्या में उसका निश्चित रूप से संलिप्तता है।